बॉलीवुड में नगमा एक ऐसे सितारे का नाम है, जिसके अभिनय और शूटिंग के सेट पर उनके निजी व्यक्तित्व के नगमें आज भी लोगों को लुभाते हैं और उनकी यादों को समय-समय पर ताज़ा करते रहते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मशहूर और मारूफ़ अभिनेत्री नगमा की। हिन्दी फ़िल्मों की धड़कन एक्ट्रेस नगमा का जन्म 25 दिसम्बर, 1974 को मुम्बई में हुआ था, जिनके बचपन का नाम नंदिता अर्विन्द मोरार जी था। नगमा के पिता का नाम अरविंद प्रताप सिंह मोरार जी था, जो राजस्थान के जैसलमेर इलाक़े के राजसी परिवार से ताल्लुक रखेते थे। मोरार जी के पूर्वज जैसमलमेर से गुजरात के पोरबंदर में आज गया था और वहाँ से फिर अरविंद प्रताप सिंह मोरार जी मुम्बई आकर बसे, जहाँ उनकी बेटी नगमा का जन्म हुआ।
बहरहाल, नगमा ने जब फ़िल्मों में अपना पहला क़दम रखा तो उन्होंने सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म बाग़ी में डेब्यू किया। इसके बाद अजय देवगन, अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर स्टारर फ़िल्म सुहाग में भी नगमा नज़र आयीं। इसके बाद ये नज़र आयीं बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख ख़ान के साथ और फ़िल्म का नाम था किंग अंकल। इसके बाद नगमा तेलुगू और तमिल फ़िल्मों की तरफ अपना रुख़ कर गयीं, जिसका सुझाव इन्हें इनकी दोस्त दिव्या भारती ने दिया था।
दिलचस्प है कि दिव्या भारती की सलाह पर दक्षिण भारतीय फ़िल्मों का हिस्सा बनने के बाद इन्हें काफी ऊँचा मकाम हालिस हुआ और इन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली। इन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में जमकर काम किया और सोहरत बटोरी। इसके बाद नगमा का राजनीति में मन लगा तो इन्होंने फ़िल्मों से किनारा कर लिया और कांग्रेस ज्वाइन कर ली, जहाँ ये अच्छी-ख़ासी नेत्री भी बनकर ख़ुद को प्रूफ़ किया।
इसके बाद भी चूँकि नगमा एक बिजनेस वाले घराने से ताल्लुक रखती थीं, लिहाजा इन्होंने मुम्बई में ही अपना कपड़ों का बिजनेस कर लिया और एक बुटीक खोल लिया जिसका नाम इन्होंने नगमा ही रखा। यक़ीनन नगमा उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने जीवन को अपने छंग से जिया और हर भूमिका में ख़ुद को संतुलित रखा।
Author: Amit Rajpoot
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से!