पर्दे पर रणवीर सिंह जितने बेहतर प्रेमी और पति की भूमिका में नजर आते हैं, असल जिंदगी में भी वो अपने प्यार के लिए उतने ही संजीदा है। जी हां, रणवीर का प्यार दीपिका के लिए किसी से छुपा नहीं है... और शादी के बाद तो दीपिका के लिए उनका ये प्यार और भी बढ़ गया है। चाहें वो कोई किसी इवेंट में हो या पब्लिक प्लेस पर जब वो दीपिका के साथ होते हैं तो उनका पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ दीपिका पर ही होता है। वो ये नहीं देखते कि सामने मीडिया है या पब्लिक… जैसे रणवीर अच्छे पति और प्रेमी बनने का कोई भी मौका छोड़ना ही नहीं चाहते हैं। हाल ही में रणवीर ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया है जिसकी तस्वीरें इस वक्त खूब वायरल हो रही हैं।
असल में, पिछले दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुंबई में एक वेडिंग फंक्शन में शिरकत की थी। इस शादी की कई सारी तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें दीपिका व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में तो रणवीर सिंह ब्लैक अटायर में नजर आए थें।वहीं अब इस वेडिंग फंक्शन की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें रणवीर, दीपिका की हाई हील्स सैंडल अपने अपने हाथों में लिए नजर आ रहे हैं।
जी हां, इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि दीपिका जहां मेहमानों से मिलने में व्यस्त हैं, वहीं उनके पीछ खड़े रणवीर सिंह अपनी हाथों में उनकी सैंडल कैरी किए हुए हैं। ऐसे में पत्नी दीपिका की सैंडल हाथों में लिए हुए रणवीर सिंह की ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जहां इन दिनों फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 83 कपिल देव के नेतृत्व में भारत के लिए पहले वर्ल्ड कप जीतने की कहानी बयां करती हैं। फिल्म अगले साल 2020 में 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
Author: Yashodhara Virodai
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से