ऑनलाइन पासवर्ड के लिए आप कितने सतर्क रहते हैं, क्या आप भी कोई आसान सा पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं? दरअसल, ये सवाल हम आपसे इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में साइबर सुरक्षा से जुड़ी एक स्टडी में ये पाया गया है कि 2 करोड़ से अधिक लोग एक बेहद आसान सा पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, जिनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। जी हां, अगर आप भी ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके अकाउंट में भी सेंध लग सकती हैं। चलिए आपको इस स्टडी के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं और ये भी बताते हैं कि किस तरह के पासवर्ड का इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
दरअसल, ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी सेंटर द्वारा किए गए इस अध्ययन में साइबर से जुड़ी कमियों को उजागर किया गया है जिससे लोग परेशानी में पड़ जाते हैं। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने ऐसे सार्वजनिक डाटाबेस अकाउंट्स का विश्लेषण किया जो कि हैकिंग का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में इस शोध से पता चला कि ज्यादातर लोगों ने बेहद आसान शब्दों और नम्बर्स का चुनाव किया था, जिसके चलते उनके अकाउंट में सेंध लगी।
ऐसे में आसान पासवर्ड की लिस्ट में '123456' सबसे ऊपर पाया गया, जिसे तकरीबन 2.3 करोड़ से अधिक लोगों ने पासवर्ड्स के तौर पर इस्तेमाल किया था। वहीं इसके बाद दूसरा सबसे इस्तेमाल किया गया पासवर्ड है '123456789' जो कि हैकर्स के लिए क्रैक करना बिल्कुल आसान है। इसके साथ ही इस लिस्ट में टॉप 5 पासवर्ड हैं... 'QWERTY', 'Password' और '1111111' शामिल हैं।
वहीं पासवर्ड में जिन नामों का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया है वो हैं... एश्ले, माइकल, डेनियर, जेसिका और चार्ली। इसके अलावा पासवर्ड के तौर में प्रीमियर लीग फुटबॉल टीमों के नाम का भी खूब प्रयोग किया गया है, जिनमें लिवरपूल पहले स्थान पर है जबकि चेल्सी दूसरे स्थान पर ।
इस अध्ययन के बारे में सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रॉय हंट का कहना है कि ऑनलाइन अकाउंट की सुरक्षा के लिए एकमात्र तरीका है सही पासवर्ड का चुनाव। इसलिए आप भी किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के लिए कभी भी आसान पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें, जितना हो सके आप एक जटील पासवर्ड चुने जिसमें शब्दों के साथ नम्बर्स और साइन भी शामिल हों।
Author: Yashodhara Virodai