बॉलीवुड फिल्म ’50 फर्स्ट डेट’ अगर आपने देखी है, तो अब-तक आप सारा मामला समझ चुके होंगे। ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो हर सुबह उठकर पिछली जिंदगी भूल जाती है। इसकी मेमोरी साल अक्टूबर 2017 तक ही सीमित है, उसके आगे का उसे कुछ याद नहीं रहता। हर सुबह जब वो आंख खोलती है, जो उसके लगता है कि ये साल 2017 का है और महीना अक्टूबर।
आपको बता दें, यह वही तारीख है... जिस दिन हादसे के चलते ये लड़की अपनी सारी याद्दाश्त भूल गई है।
इस लड़की का नाम है कैटलिन लिटिल, जोकि 16 साल की है। डेढ़ साल पहले कैटलिन एक हादसे का शिकार हो गई थी। दरअसल नॉर्थ कैरोलिना के गुइलफोर्ड हाई स्कूल में क्रॉस कंट्री प्रैक्टिस चल रही थी। तभी अचानक कैटलिन को एक धक्का लगा और वह गिर गई। हादसा बहुत बड़ा था, जिस वजह से उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। अस्पताल में पता चला कि कैटलिन के दिमाग पर गहरी चोट लगी है, इस चोट की वजह से उसकी आगे की यादे मिटती चली जाएगी। यानी शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस। उसको अक्टूबर 2017 से पहले की सभी यादें अच्छे से याद है, लेकिन नई याद की जगह उसका दिमाग नहीं बना पाता।
कैटलिन जब सुबह उठती है, तो उसे लगता है ये अक्टूबर 2017 चल रहा है, जब उसे क्रॉस-कंट्री प्रैक्टिस के लिए स्कूल जाना होता है।
पहले तो परिवार को लगा कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा और कैटलिन को सब याद रह जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, उसकी स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने ’50 फर्स्ट डेट’ के आइडिया का सहारा लिया।
इसके बाद कैटलिन के माता-पिता रोज उसे पहले प्यार से जागते हैं और फिर आराम से बताते हैं कि आज का दिन, महीना और साल कौन सा है... उसके साथ क्या हुआ था जिस वजह से वह बाकी सब-कुछ भूल गई। इन सब के साथ वह कैटलिन को कुछ नोट्स भी देते हैं, इन नोट्स में साल 2018 के उस दिन के बाद से अभी तक कैटलिन के साथ हुई सभी बड़ी घटनाओं के बारे में लिखा हुआ है। 15-20 मिनट में वह सभी नोट्स पढ़कर अपनी पिछली जिंदगी के बारे में अपडेट लेती है।
कैटलिन के परिवारवाले हर संभव कोशिश कर रहे हैं, कि कैटलिन एक समान्य जिंदगी जी पाए... वहीं कैटलिन का कहना है कि वह अब इसके साथ जीन सीख चुकी है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से