बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, जहां वह मेट गाला 2019 में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। जिसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की थी। जिसे लेकर अब वह सुर्खियों में आ गई हैं। इस तस्वीर में वह एक आईने के सामने बैठी हैं और हेयरस्टाइल बनवा रही हैं। लेकिन इस तस्वीर में उनका चेहरा बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा, क्योंकि पूरे फेस पर बाल बिखरे हुए हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "24/7"।
लेकिन अब अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने इस पर कुछ ऐसा कमेंट करते हुए दीपिका का मजाक उड़ाया है। उनके लिखा, "च्यूबाका, क्या ये तुम हो?" गौरतलब है कि, 'स्टार वॉर्स' की फ्रेचाइजी में च्यूबाका नाम से एक गोरिल्ला जैसे दिखने वाला कैरेक्टर है। जिसके पूरे शरीर और चेहरे पर लंबे-लंबे बाल है। उनके इस कमेंट के बाद कई दूसरे यूजर्स भी हंस पड़े। हालांकि उनकी इस तस्वीर को देखकर यह नहीं कह सकते हैं कि यह उनकी मेट गाला की तैयारियों के लिए हैं किसी दूसरे इवेंट की है।
गौरतलब है कि, दीपिका मेट गाला में पिंक कलर का गाउन पहने प्रिंसेज लुक में पहुंचीं। जैक पोजन द्वारा डिजाइन किए गए इस स्ट्रैपलेस गाउन को थ्री डी प्रिंटेड पीस के साथ जोड़कर बनाया गया है। इसके साथ उन्होंने जो हेयर स्टाइल बनाया था वह भी काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा।
वहीं दूसरी ओर दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ की तैयारियों में काफी व्यस्त चल रही हैं। हाल ही में इस फिल्म में उनका लुक जारी किया गया था, इसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
'ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से