आजकल के बच्चें कितने स्मार्ट हो रहे हैं, ये हम और आप हर रोज अपनें आसपास देखते हैं, पर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक साल की बच्ची का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देख तो शायद आप के होश फाख्ता हो जाएंगे। जी हां, जिस उम्र में बच्चें बामुश्किल अपने पैरों पर खड़ा होना सीखते हैं, उस उम्र एक बच्ची ना सिर्फ तैराकी जानती बल्कि पानी की लहरों से बाखूबी लड़ती है। चलिए आपको भी इस नन्ही जलपरी से मिलवाते हैं।
असल में, ये बच्ची फ्लोरिडा की रहने वाली ग्रेस फेनेली की है, जो अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही स्विमिंग सिखाती हैं, ताकि बच्चे पानी में रहकर भी कॉन्फिडेंट महसूस करें। ग्रेस फेनेली की दो बेटियां हैं एक बेटी 3 साल की और दूसरी 1 साल की और ग्रेस फेनेली ने अपनी दोनों बेटियों को 9 महीने की उम्र से तैराकी सीखाई हैं, आज दोनो बच्चियां तैराकी में मास्टर हो चुकी हैं।
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में ग्रेस फेनली की छोटी बच्ची स्विमिंग करती दिखाई दे रही है, जिसमें सिर्फ एक साल की बच्ची को बेहद कुशलता से स्विमिंग करते देख कोई हैरान हो रहा है। यहां देखें वीडियो
दरअसल, बच्ची की मां ग्रेस सभी पैरेंट्स को बच्चों को स्विमिंग सीखाने का सुझाव देती हैं। ग्रेस का कहना है कि 6 महीने की उम्र के बाद बच्चे तैराकी सीख सकते हैं। इससे बच्चों में पानी के अंदर कंफर्टेबल रहना सीख जाते हैं और जरूरत पड़े तो वो किसी विषम परिस्थिति में खुद की रक्षा कर सकते हैं।