चेहरे में गंदगी के कारण जो काला पन आ जाता है, उसे ब्लैक हेड्स कहते हैं। ब्लैक हेड्स की परेशानी से लगभग सभी लड़कियां परेशान रहती है। ब्लैक हेड्स के कारण उनकी सुंदरता कम हो जाती है। ब्लैक हेड्स को हटाने के बहुत से उपाय करने के बाद भी कुछ दिनों में वो वापस आ जाता है, आज हम आपको यहां पर ब्लैक हेड्स हटाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, इन नुस्खों को अपनाने से किसी प्रकार क्या कोई साइड इफेक्ट स्क्रीन पर नहीं होता है।
एग व्हाइट से हटता है ब्लैकहेड्स:- एग व्हाइट को अच्छी तरह से फ्रेट कर इसे चेहरे पर अप्लाई करें, लगभग 10 से 15 मिनट बाद इसे मास्क की तरह खींचते हुए चेहरे से अलग करें। मास्क निकलने के साथ साथ ब्लैक हेड्स भी उसके साथ खींच कर बाहर आ जाता है और चेहरा पूरी तरह से क्लियर हो जाता है।
बेकिंग सोडा और एग व्हाइट :- एक अंडे का एग व्हाइट और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर ले, इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स वाली जगह में अच्छी तरह से लगा ले, लगभग 10 मिनट बाद इसे चेहरे पर मसाज करते हुए घिसते रहे। ठंडे पानी से बाद में चेहरे को धो ले।
दलिया और एग वाइट्स:- एग व्हाइट में एक चम्मच दलिया मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें, पांच सात मिनट बाद इसे चेहरे पर लगा ले, लगभग 15 मिनट बाद चेहरे की अच्छी से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धोले, इसके नियमित इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से