विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ना केवल अच्छा क्रिकेट खेल रही है, बल्कि भारतीय टीम की खेल भावना भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। 9 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जो किया, उसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई थी। जब स्टेडियम में बैठे फैंस स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ा रहे थे, तब विराट कोहली ने उनको रोका, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उनकी तारीफ की है।
स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान
स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए मैच के बाद कहा- विराट ने जो किया, वो बेहतरीन था। सच कहूं तो मैं ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देता। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इन चीजों को ब्लॉक करता हूं। लेकिन विराट ने जो किया, वो बहुत ही शानदार था।
क्या हुआ था उस दिन
बता दें कि भारतीय पारी के दौरान जब एरोन फिंच ने स्टीव स्मिथ को बाउंड्री पर फील्डिंग करने के लिए भेजा तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बाउंड्री पर खड़े स्टीव स्मिथ की हूटिंग करना शुरू कर दिया। फैंस उनको चीटर-चीटर करने लगे। लेकिन जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह सब सुना तो उन्होंने फैंस को ऐसा करने से रोक दिया।
विराट कोहली के इस काम को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैम लैंड्सबर्गर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके उनकी तारीफ भी की थी। बता दें कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के ऊपर मार्च, 2018 में बॉल टेम्परिंग के मामले में 1 साल का बैन लगा था। दोनों खिलाड़ियों ने 1 साल का बैन झेलने के बाद विश्व कप टूर्नामेंट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से