आज कल हर काम को डिजिटल किया जा रहा है। लोगों ने अपनी सुविधा का ध्यान रखते हुए कई ऐसे गैजेट तैयार कर लिए हैं जो उनका वक्त तो बचाते ही हैं, साथ ही उनके काम को भी आसान कर देते है। हाल ही में खबर आई है कि चीन के बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोबोटिक पार्किंग सिस्टम बना दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब यहां 8 रोबोट्स को गाड़ी पार्क करते हुए देखा जाएगा। बता दें कि, यह देश का पहला इस तरह का पार्किंग सिस्टम है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने इस अनोखे पार्किंग सिस्टम को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस प्रोसेस में सिर्फ एक मिनट का वक्त लगता है। यहां 132 गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है, लेकिन इस महीने के अंत तक यह रोबोटिक पार्किंग सिस्टम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
इन रोबोट्स को लेकर इंजीनियर प्रभारी बा. जनरल का कहना है कि, एक बार पूरा चार्ज होने पर यह रोबोट 6 घंटे तक लगातार काम कर सकते हैं। इसके अगर बैटरी खत्म होने वाली होती है तो ये रोबोट्स खुद को रिचार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन पर भी अपने आप जा पाएंगे। यह एक ऐसी स्मार्ट पार्किंग है कि यहां पर आपको QR कोड सिस्टम भी मिलेगा।
ऐसे में अगर कोई शख्स यह भूल जाए कि उसकी कार कहां पार्क हैं तो, इस स्थिति में वह ये QR कोड स्कैन करके आसानी से अपनी कार का पता लगा सकता है। वैसे यह रोबोटिक पार्किंग सिस्टम सुनने में तो काफी बेहतरीन मालूम होता है। लेकिन यह काम कितना शानदार करता है इसका पता तो वक्त के साथ ही चल पाएगा। हालांकि लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
'ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से