अक्सर डॉक्टर्स की लापरवाही के किस्से सुर्खियों में छाए रहते हैं। वैसे तो लोग डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहते हैं, क्योंकि एक वहीं हैं कि जो किसी भी शख्स की जिंदगी बचा सकते हैं। लेकिन जरा सोचिए अगर वही मरीजों के प्रति अपने काम में लापरवाही करने लगेंगे तो आम जनता किस पर भरोसा करेगी। हालांकि हाल ही में अब एक बार फिर से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर चारों ओर चर्चा हो रही है।
दरअसल, एक रिपोर्ट में बिहार के एक डॉक्टर की लापरवाही देखने को मिली है। इसी पर अब सोशल मीडिया पर काफी हंगामा होने लगा है। बिहार के DMCH हॉस्पिटल में एक डॉक्टर ने साल के बच्चे के दाहिने हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया, जबकि फ्रैक्चर उसके बाएं हाथ में हुआ था। बीते ही दिनों इस घटना का खुलासा हुआ है और इसके बाद से ही विभाग में खूब हंगामा मच गया है। खबरों के मुताबिक, इस बच्चे का नाम मो.शहजाद है जो हनुमान नगर में रहता है।
गौरतलब है कि, बीते सप्ताह पेड़ से गिरने की वजह से उसके हाथ में चोट आ गई। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स के कहने पर उसके हाथ का एक्स-रे करवाया गया। इसमें पता चला कि उसे फ्रैक्चर हुआ और प्लास्टर चढ़ाना पड़ेगा। लेकिन यह उस समय विवादों में आ गया जब डॉक्टर्स ने बच्चे के बाएं हाथ की जगह दाहिने में प्लास्टर चढ़ा दिया गया।
बच्चे का कहना है कि, उसने डॉक्टर को बताने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उसकी बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इस मामले की DMCH में पहुंचकर की। हॉस्पिटल के अधिक्षक डॉ.राज रंजन प्रसाद ने इस पर पूरी जांच करने की बात भी कही है।
'ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से