विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बुलंदियों के शिखर को छू रही है। विराट कोहली की शानदार कप्तानी का ही नतीजा है कि भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन उनकी कप्तानी की एक सच्चाई यह भी है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा।
आज हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें विराट कोहली की कप्तानी में संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा।
1. गौतम गंभीर
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अचानक 3 दिसंबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था। वह पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का फैसला किया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी चयनकर्ता गौतम गंभीर को भारतीय टीम में शामिल नहीं कर रहे थे।
2. युवराज सिंह
भारतीय टीम के पूर्व शानदार बल्लेबाज युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को संन्यास ले लिया था। आपको बता दें कि वह साल 2017 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना ही बेहतर समझा। अपने शानदार प्रदर्शन से युवराज सिंह ने भारतीय टीम को कई बड़े टूर्नामेंट और सीरीज जीतवाई थी। युवराज सिंह ने 2011 के विश्व कप में 9 मैचों की 8 पारियों में 90.5 की शानदार औसत के साथ कुल 362 रन बनाये थे, विश्व कप 2011 में भारत की जीत में युवराज सिंह ने एक अहम योगदान निभाया था।
3. अंबाती रायडू
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। पिछले 1 साल से अंबाती रायडू भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जब विश्व कप में लेकर जाने की बात आई। तो उन्हें चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरंदाज कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप में जगह ना मिलने के दुख से ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से