भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में साल 2016 में रिलायंस जियो के कदम रखने के बाद से ही टेलीकॉम इंडस्ट्री की दशा और दिशा दोनो ही बदल गई। बता दें कि जियो के आने से पहले टेलीकॉम कंपनियां यूज़र्स से कालिंग और डेटा पैक के नाम पर बहुत ही मोटा पैसा वसूलती थीं।
साथ ही यूज़र्स को हर पैक के लिए अलग अलग रिचार्ज भी करवाना पड़ता था। लेकिन जियो ने ग्राहकों को होने वाले इन सभी परेशानियों से छुटकारा दिला दिया जिसके बाद ग्राहकों को एक पैक में डेटा कालिंग और एमएमएस की सुविधा मिलने लगी। बता दें कि जियो ने ही देश में सबसे पहले 4G नेटवर्क की शुरुआत की यही वजह है कि उसे भारत में 4G का जनक भी कहा जाता है।
अब जियो को सीधा टक्कर देने के लिए बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी दिन प्रतिदिन नए नए प्लान लांच करती रहती हैं। ऐसे में देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन भी किसी से पीछे नही है उसने अभी हाल ही में 129₹ वाला नया प्लान बाज़ार में उतारा है तो आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से।
बता दें कि वोडाफोन अपने यूज़र्स को 129₹ वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा का लाभ देता है। साथ ही साथ अनलिमिटेड कालिंग के साथ साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिया जाता है। वहीं इस डेटा प्लान के वैलिडिटी की बात करें तो इसमें यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता का लाभ मिलता है।इस प्लान के लांच के बाद कंपनी को उम्मीद है कि इससे एयरटेल और जियो दोनो की ही जबरजस्त चुनौती मिल सकती है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से