नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरिज सैक्रेड गेम्स एक बार फिर सनसनी मचाने को तैयार है... जी हां, सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही इसने सनसनी मचानी शुरू कर दी है। लगभग 2 मिनट 11 सेकेंड्स का ये ट्रेलर रोमांच और सस्पेंस से भरपूर है। चलिए जानते हैं कि क्या कुछ खास है सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के ट्रेलर में
दरअसल, सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन ने दर्शकों के सामने जितने सवाल छोड़े दिए थें, उन्ही सवालों के जवाब लिए इसका दूसरा सीजन दर्शको के सामने आ रहा है। ऐसे में ट्रेलर भी उन्ही सवालों के जवाब के साथ रोमांच बढ़ाता है। ट्रेलर से जाहिर है कि इस सीजन में भी पहले की तरह ही गणेश गायतोंडे यानी कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी का किरदार कहानी को नैरेट करेगा।
वैसे इस सीजन में दो नए कलाकरों कल्कि कोचालिन और रणवीर शौरी की भी एंट्री हो चुकी है, जिनकी झलक ट्रेलर में भी मिलती है। वहीं इस सीजन में पंकज त्रिपाठी का किरदार पर भी फोकस रहने वाला है, ट्रेलर में पंकज का लुक और एक्टिंग काफी इंटरेस्टिंग लग रही है। वैसे सीजन 2 के ट्रेलर से जाहिर है कि इस बार भी नवाजुद्दीन सिद्दकी, पकंज त्रिपाठी और सैफ अली खान जैसे कलाकारों की तिकड़ी के जरिए ये सीजन धूम मचाने वाला है। आप यहां देखिए सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर और खुद इसके रोमांच का अनुभव कीजिए।
गौरतलब है कि सैक्रेड गेम्स, विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर सेक्रेड गेम्स आधारित है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर किया है। सीरीज का दूसरा सीजन अगले महीने स्वतंत्रता दिवसे के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।