मां बनकर एक बच्चे को जन्म देना जितना ही खुशी का पल होता है, उतना ही पीड़ादायक भी होता है। हालांकि, ये पहला ऐसा दर्द होता है जो हर महिला खुशी-खुशी लेना चाहती है। लेकिन तकनीक की दुनिया ने इतनी तरक्की कर ली है कि हर समस्या का समाधान निकल जाये। ऐसे में ब्रिटेन का एक अस्पताल है, जिसने गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान ज्याद दर्द महसूस न हो उसके लिए एक अनोखा रास्ता ढूंढ निकाला है।
इस सुविधा का उद्देश्य दर्द से जूझ रही गर्भवती महिला का ध्यान दर्द से हटाकर कहीं और शिफ्ट करना है।
दरअसल, अस्पताल में महिला को प्रसव के दौरान VR हेडसेट पहनने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
मां के दर्द का मरहम डॉक्टर्स ने VR हेडसेट में खोज निकाला है। जी हां, VR व्रचुअल रियालिटी हेडसेट।
इस हेडसेट के द्वारा समुद्र की लहरों के बीच तैरने, उत्तर ध्रुव की लाइटिंग, मंगल ग्रह की चहलकदमी और पैंगुइन्स के बीच होने का अहसास कराया जाता है। वहीं, मन को शांत कराने के लिए इसमें मधुर संगीत सुनाये जाते हैं।
ये हेडसेट महिला को तकरीबन 7 मिनट तक पहनाया जाता है।
अब वेल्स के सभी अस्पतालों में ये सुविधा गर्भवती महिलाओं को दी जाती है।
यकीनन ब्रिटेन के अस्पताल द्वारा उठाया गया ये कदम असल में काफी अनोखा है।
हालांकि, इस तरीके से दर्द से ध्यान कितना हटता है, इसका तो पता नहीं लेकिन उस घड़ी में दिमाग के साथ-साथ मन का शांत रहना बेहद जरूरी है। मन की शांति के लिए ये कदम यकीनन बेहद ही अच्छा है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से