हर की चाहता है कि उसका पार्टनर उससे प्यार करे। इसी के साथ ही इसकी देखभाल करे और अपने आप से पहले पार्टनर को आ आगे रखे। इसी के साथ ही अगर आपके रिलेशनशिप को काफी टाइम हो गया है तो मैं नहीं बल्कि ‘हम’ के बारे में सोचे। इसी के साथ ही हर चीज में बराबरी पर बात करे। मगर अपने पार्टनर के इस व्यवहार के लिए आपको बहुत कुछ झेलना पड़ता है। इसी के साथ ही कई लोग होते हैं जिनके साथ आप होते हैं मगर इनको समझ नहीं पाते हैं। बता दें कि ऐसा भी हो सकता है कि आप जिस इंसान के साथ हैं वो इस तरह का हो ही ना। आप उससे ज्यादा उपेक्षा कर रहे हों।
जी हां कुछ लोग एक रिश्ते में होने के बाद भी सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। इसी के साथ ही उनको अपने अलावा कुछ नहीं सूझता है। ऐसे इंसान के साथ रह कर आप अपना टाइम वेस्ट करते हैं। बता दें कि अगर आप भी कर बैठे हैं इस तरह के इंसान के प्यार तो ऐसे लगाएं पता।
हर समय की अटेंशन
इस तरह के लोगों को अपने आप के अलावा किसी और से बिल्कुल प्यार नहीं होता है। इसीलिए आप जब भी इनके साथ होते हैं तो सारी अटेंशन इनको ही चाहिये होती है। इसीलिए आप पर ध्यान ही नहीं देते हैं। इसी के साथ ही इनको लगता है कि दुनिया को कुछ उधार दिया है।
हर समय तारीफ करवाना
बता दें कि इस तरह के पार्टनर के साथ आप थक सकते हैं। इस लिए थक सकते हैं क्योंकि आपको हर समय उनकी तारीफ कराना पड़ सकती है। इसी के साथ ही वो आपकी आंखों में देख कर आपसे हर बात पर हां करवा लेते हैं। बता दें कि सिर्फ लुक्स पर ही नहीं इनके किये गये हर काम को लेकर आपको तारीप करनी होगी।
सब कुछ करते हैं कंट्रोल
इनको लगता है कि कोई भी चीज दुनिया में पर्फेक्ट नहीं है। इसी कारण हर किसी की लाइफ को अपने काबू में करना चाहते हैं। इसी कारण इनको अपने पार्टनर के सारे इमोशन और हर तरह की फीलिंग पर अपना कंट्रोल करके उनको नीचा दिखाना होता है। इसके पीछे एक खास रीजन देते हैं कि आपको एक बेहतर इंसान बना देंगे।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...