आज कल लोग देश से बाहर घूमने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। इसी के साथ ही इस तरह से छुट्टी पर जाने के लिए लोन तक ले रहे हैं। इसी लिए हर ट्रेवल एजंसी के पास चले जाइये एक से बढ़कर एक पैकेज मिल जाएगा। इसी के साथ ही हाल ही में मुंबई से लेकर मालदीव तक एक खास तरह का क्रूज अब लोगों को मिलने वाला है।
हर कोई चाहता है कि एक बार एक्जॉटिक लॉकेशन पर जाकर वहां का मोआना कर आए। इससे लगता है कि आपने जिंदगी में काफी कुछ देख लिया है। बता दें कि नवंबर के महिने से मुंबई से एक क्रूज रवाना होने वाला है। इससे आप सीधा मालदीव जैसी खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं। इसी के साथ ही इस जगह पर जाने के लिए आपको किसी भी तरह के वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस साल शुरु होकर ये क्रूज साल 2020 तक चलेगा। इतना ही नहीं ये एक लगज्री क्रूज होने वाला है। इसमें आपको अपने आराम के सारे साजो सामान मिलने वाले हैं। इसी के साथ ही इस जगह पर जकर आप ऐश कर सकते हैं। बता दें कि इस क्रूज शिप पर आपको बेस्ट इन क्लास मीटिंग वेन्यू मिलेगा। इसी के साथ ही एक थिएटर, बड़े बड़े लाउंज, पूल और इसी के साथ ही बार भी मिलेगा।
बात करें खाने की तो अगर आप फूडी हैं तो ये जगह आपके लिए ही है। बता दें कि इस जगह पर आपको दुनियाभर का खाना मिलेगा। वेज से लेकर नॉन-वेज तक आपको हर तरह का खाना मिलेगा। इसी के साथ ही आपको स्पेशल ताजा पका हुआ जैन खाना भी मिलेगा। बता दें कि इसको खाने के बाद आपको मजा आ जाएगा। देर किस बात की आप भी उठाइये इस खाने का मजा।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...