हम सभी के अंदर खराब स्किन केयर हैबिट होती है... अब वो जानकारी न होने का अभाव भी हो सकता है और हमारा आलसपन भी। लेकिन हमें स्किन केयर के लिए अपनी स्किन टाइप को जानना बेहद जरूरी है और हमें इसे गंभीरता से भी लेना होगा... ये नहीं कि दोस्त ने कहा चेहरे पर ये लगा ले... ग्लो आएगा... तो उठाकर वो प्रॉडक्ट स्किन पर अप्लाई कर दिया... इससे स्किन बद से बदतर होगी और कुछ नहीं। आज हम आपको ड्राई स्किन के बारे में जानकारी देंगे।
ज्यादातर महिलाएं ड्राई स्किन से परेशान होती है, वहीं सर्दियों के मौसम में ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ड्राई स्किन में चेहरे में नेचुरल ऑयल नहीं बन पात, जिसकी वजह से स्किन रूखी हो जाती है और फटने लगती है।
अगर समय रहते इसकी सही प्रकार से देखरेख नहीं की, तो ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।
आज हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ड्राई स्किन वालों को बिल्कुल छोड़ देनी चाहिए-
चेहरे पर साबुन लगाने की आदत
हमारे चेहरे की त्वचा का पीएच लेवल 4 से 6.5 होता है... वहीं साबुन क्षारीय होता है। अगर आप साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर करेंगी तो इससे स्किन का पीएच लेवल प्रभावित होगा और चेहरे की त्वचा जरूरत से ज्याद रूखी व बेजान हो जाएगी।
स्क्रबिंग करना
ड्राई स्किन में हमारी स्किन असानी से निकलने लगती है, जिससे हमे बचना चाहिए। अगर आप इस हालात में दानेदान स्क्रबिंग करेंगे, तो स्किन चेहरे से निकलने लगेगी... जो आपके चेहरे पर रेशेज और घाव भी छोड़ सकता है।
टोनर लगाना
टोनर का इस्तेमाल चेहरे को रूखा करने के लिए ही किया जाता है, अगर आप की स्किन पहले से ही ड्राई है तो आपको टोनर से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। अगर आप फिर भी टोनर लगाना चाहती हैं, तो आपके लिए गुलाबजल बेहतर विकल्प होगा।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...