अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मजाक में हो या फिर गुस्से में अब आप किसी भी महिला को मिडिल फिंगर नहीं दिखा सकते। अगर आप किसी भी महिला को मिडिल फिंगर दिखाते हैं और उन महिला ने आपकी शिकायत पुलिस में की, तो समझ लीजिए आपकी तो लग गई। जी हां, अब कोई भी पुरुष किसी भी महिला को अगर मिडिल फिंगर दिखाता है तो न केवल उसपर भारी जुर्माना लगेगा बल्कि उसे जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है।
दरअसल, ये फैसला दिल्ली की साकेत कोर्ट का है। एक फैसला दिल्ली कोर्ट ने एक पुराने केस में सुनाया है।
मामला काफी पुराना है। साल 2014 में एक महिला ने अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उस आदमी ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखाते हुए उन्हें आपत्तिजनक बातें कही थी। यहीं नहीं महिला ने दावा किया था उस शख्स ने उनके साथ हाथापाई भी की थी।
पुलिस ने IPC की धारा 509 और 323 के तहत इस केस को दर्ज कर लिया।
मामले की सुनवाई कोर्ट में पहुंची, जांच के बाद कोर्ट ने साल 2015 में आरोपी पर चार्ज फ्रेम किये।
वहां जाकर शख्स ने आरोपी ने खुद को बेकसुर बताते हुए कहा कि उसे प्रॉपर्टी के केस में फंसाया जा रहा है।
हालांकि, कोर्ट को प्रॉपर्टी से संबंधी कोई खास सबूत नहीं मिले, और महिला की मेडिकल रिपोर्ट के अधार पाया गया कि उसके शरीर पर हल्के-फुल्के चोट के निशान हैं।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट वसुंधरा आजाद ने कहा कि आरोपी की हरकतों से महिला के सम्मान को ठेस पहुंची है।
इसी केस का फैसला सुनाते हुए आरोपी की जेल की सजा सुनाई गई।
अगर आप भी महिलाओं को जाने-अनजाने में मिडिल फिंगर दिखाने की कोशिश करते हैं, तो सुधर जाइए... कहीं अगला नम्बर आप का ही न हो!
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...