इंडियन आइडल, सारेगामापा, सिंगिंग सुपरस्टार जैसे टीवी रियालिटी शो तो आपने जरूर देखे होंगे, जिसमें एक से बढ़कर एक गायक अपनी आवाज का जादू दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं। हालांकि, अब-तक आपने इंसानों के सुर से सुर मिलाते हुए प्रतियोगिता करते देखा व सुना होगा... लेकिन आज हम आपको एक एसी गायकी प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे है जो अपने आप में बड़ा अनोखा है।
दरअसल, इस प्रतियोगिता में आप इंसानों को गाना गाते हुए नहीं बल्कि पक्षियों को गाते हुए सुनेंगे।
ये अनोखी प्रतियोगिता थाईलैंड के नारथीवाट में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में थाईलैंड के अलावा सिंगापुर और मलेशिया के 1800 से ज्यादा पक्षी हिस्सा लेंगे, जिनमें बुलबुल, कोयल, तोते और कबूतर समेत कई तरह के पक्षी शामिल हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रतियोगिता के लिए बकायदा इन पक्षियों को 4 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह प्रतियोगिता जीतकर इनाम पा सके।
कैसे आयोजित की जाती है ये प्रतियोगिता-
इस प्रतियोगिता में 4 राउंड होते हैं, हर राउंड में हर पक्षी को 25 सेकंड के लिए गाना गवाया जाता है। दूसरी प्रतियोगिता की तरह इस प्रतियोगिता में भी सामने जज होते हैं, तो पक्षियों को उनके गाने के लिए नम्बर देते हैं। जिस पक्षी को सबसे ज्यादा नम्बर मिलते है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है और डेढ़ लाख रूपये ईनाम में दिये जाते हैं।
अगर आपके पास भी कोई सुरीला पक्षी है, तो क्यों न आप भी इस प्रतियोगिता के लिए तैयार कर सकते हैं। क्या पता वो ही आपको मालामाल बना दें।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...