खूबसूरत फर्नीचर हर घर की शान होता है, जिनकी वजह से घर घर लगता है। हालांकि, वो अलग बात है कि इस खूबसूरत फर्नीचर को बनाने में ढेर सारी लड़कियों को काटकर बर्बाद किया जाता है और उसके बाद ये आपके घर की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार की जाती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि बिना लकड़ियों के बर्बाद किये फर्नीचर बनाकर तैयार किया जा सकता है? ज्यादातर लोगों का जवाब होगा... नहीं! लेकिन एक कपल ऐसा है जिसने कुछ हटकर सोच, जो शायद आप और हमारे दिमाग में आये ही न।
इंग्लैंड का एक कपल है गोविन मुनरो और एलिस मुनरो... जिन्होंने लकड़ियों को बर्बाद होने से बचाने के लिए एक बेहद ही अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है।
दरअसल, इस कपल ने अपने घर की जमीन पर फर्नीचर के अकार के कुछ पेड़-पौधे उगाये हैं, जो बिल्कुल घर में रखने लायक फर्नीचर लगते हैं।
गोविन ने बताया जब वह छोटे थे तो उन्होंने एक बार देखा कि एक बोनसाई पौधा इतना बढ़ गया कि वह एक कुर्सी की तरह लग रहा था। इसी को देखकर उन्हें बचपन में ही पौधों से फर्नीचर बनाने का आइडिया आया, जिसपर उन्होंने बड़े होकर अमल भी किया।
वह बताते हैं कि उन्होंने सबसे पहले साल 2006 में अपने घर की जमीन पर 2 कुर्सियां उगाई थी... जी हां, उगाई थी... मतलब रातो-रात फर्नीचर घर की जमीन पर बनकर बड़ा हो रहा था। हालांकि, उनके इस हुनर को तब व्यपारिक रूप मिला, जब वह शादी के बंधन में बंधे। साल 2012 में शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी एलिस के साथ मिलकर कंपनी की शुरुआत की जिसमें वह पेड़ों की तरह फर्नीचर उगाने लगे।
हालांकि, ये काम उनके लिए आसान नहीं था कभी खेतों के जानवर उनके फर्नीचर को कुरेद देते, तो कभी पेड़ अलग ही दिशा में ग्रोथ करने लग जाते। हालांकि, समय के साथ-साथ यह दोनों इस काम में निपुड़ हो चुके हैं अब-तक ये 250 कुर्सियां, 100 लैंप और 50 मेज बना चुके हैं।
हालांकि, जैसे काम अनोखा है तो दाम भी अनोखा ही होगा इनकी एक कुर्सी की कीमत 8 लाख रूपये है। लैंप की कीमत 80 हजार रूपये है। वहीं एक टेबल यानी मेज की कीमत 11 लाख रूपये है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...