रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी-2’ का फैन्स लम्बे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, पिछले दिनों ही फिल्म से रानी का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। लुक में रानी का वही पहले जैसा रौबदार वाला अंदाज देखने को मिला था। लेकिन अब फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रानी को देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस 38 सैकंड के टीजर में रानी मुखर्जी केवल एक डायलॉग मारती दिख रही हैं, जोकि इतना जबरदस्त है कि आप खुद को सीटी बजाने से नहीं रोक पाएंगे।
टीजर में रानी का डायलॉग है, “अब तू किसी लड़की को हाथ लगा कर तो दिखा, तुझे इतना मारूंगी कि तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा।”
इस टीजर के साथ लिखा दिखता है कि ‘वह जब-तक नहीं रूकेगी, जब-तक वह नहीं रूकेंगे।’
फिल्म के टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘मर्दानी-2’ की कहानी महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को उजागर करने वाली है, वहीं फिल्म में रानी उन्हीं महिलाओं के हक के लिए खड़ी होती दिखाई देंगी।
गौरतलब है कि साल 2014 में आई फिल्म ‘मर्दानी’ मानव तस्करी पर अधारित थी, जिसमें एक टीनएज बच्ची के अपहरण के बाद रानी का किरदार मानव तस्करी करने वाले पूरे कैरेट का पर्दाफाश करती दिखी थी। फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी रॉय नाम की बेबाक, निडर और बहादुर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर शिवानी बनकर रानी मुखर्जी लोगों का दिल जीतने में कामियाब रहती हैं? टीजर देखकर तो लग रहा है कि ये फिल्म भी पर्दे पर सुपरहिट साबित होने वाली है।
फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरण कर रहे हैं।
फिल्म 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...