आप जब भी ट्रेवल कर रहे होते हैं तो कोशिश करते हैं कि आराम से अपना सफर तेय करलें। इसी वजह से फ्लाइट हो या ट्रेन से ट्रेवल बच्चों से दूर रहने की कोशिश हर कोई करता है। बता दें कि इसी वजह से आपकी पूरी यात्रा पर असर पड़ सकता है और आप परेशान हो जाते हैं। बता दें बच्चों के साथ कोई भी ट्रेवल करने से बचता है और उस पर आप किसी का बच्चा शरारत करे या फिर आपको इससे कोई परेशानी हो रही है तो आप उसको कुछ कह भी नहीं सकते हैं। बता दें कि इसका इलाज एक एयरलाइन ने निकाल लिया है।
जापान की राष्ट्र एयरलाइन ‘जापान एयरलाइनस’ (JAL) ने एक नया तरीका अपनाया है। जैसे ही आप इनकी वेबसाइट पर बुकिंग करने जाएंगे तो आपको एक मैप दिखेगा। इसको देख कर लगेगा कि आपने फिल्म देखने के लिए बुकिंग शुरु करदी है। मगर आपको बता दें कि इसका मकसद है कि आप अगर किसी भी बच्चे के साथ बैठकर अपनी यात्रा खराब नहीं करना चाहते हैं तो आप इस तरह से क सकते हैं अपना रास्ता आसान।
बता दें कि आपको एक आसान प्रिक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इसके लिए आपको सीटच प्लान दिखाया जाएगा। इसी के साथ आपको दिख जाएगा कि किस जगह पर फ्लाइट में एक बच्चा बैठा है और आप इससे दूर सीट कैसे बुक कर सकते हैं। इसी के साथ ही इसको देख कर आपको पता चल जाएगा कि बच्चे की उम्र क्या है। किसी को भी रोता हुआ बच्चा पसंद नहीं आता है। इतना ही नहीं बच्चों को या फिर अपने सहयात्री को कुछ बोल सकते हैं।
बता दें कि इस एयरलाइन के जरिये आप अपनी पसंद की सीट बच्चों से दूर लेकर आराम से बैठ सकते हैं। बात दें कि इतना ही नहीं इस फ्लइट पर आपको बच्चों के लिए स्ट्रोलर भी मिल जाते हैं वो भी फ्री में। इसके बाद आपतके चेकआउट के वक्त आप इसको वापस कर सकते हैं। इसी के साथ ही अगर आपके पास बच्चा है तो आपके पहले फ्लाइट में उतरने और चढ़ने दिया जाता है। इसी के साथ ही गर्म पानी और डायपर बदलने की सुविधा भी होती है।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...