खुशबू लगाना हर किसी को पसंद आता है। इसी के साथ ही इसको रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके लिए लोग सोचते हैं कि अपना परफ्यूम बदल देते हैं। इस के साथ ही इसको बदलने के बाद भी कोई असर नहीं होता है। साथ ही इसके लिए लोग हर किसी कंपनी को कोसते हैं कि अच्छे परफ्यूम नहीं बनाते हैं। इसके बाद ये भी सोचते हैं कि इससे तेज खुशबू लगते हैं शायद अच्छा लगे। मगर ये सब हथकंडे अपनाने के बाद भी कुछ खास नहीं हो पाता है। बता दें कि इसी वजह से आज हम आपको बता रहे हैं कुछ खास ट्रिक्स की आप अपने परफ्यूम को रोक सकें ज्यादा देर तक।
लगाएं मॉइस्चराइजर
अपनी स्किन को एक बार साफ करके उस पर नमी बना लेने से आपकी स्किन अच्छी हो जाएगी। इसी के साथ ही आपकी स्किन पर खुशबू ज्यादा देर तक रुकेगी। मगर ध्यान रहे कि आपका लोशन बिना खुशबू वाला हो।
सही जगह पर करें स्प्रे
शरीर के कुछ हिस्से होते हैं जहां पर से हीट निकलती है। इसी के साथ ही इसको देख कर आपको ये खास जगहें पता होना जरूरी है। ये खास जगहें होती हैं कलाई, कोहनी, गरदन, सीना, घुटनों के पीछे आदी। इन जगहों पर खुशबू देर तक रुकती है।
हल्कि खुशबू होती है अच्छी
बता दें कि अगर आप सोचते हैं कि तेज खुशबू लगाने से आप ज्यादा देर तक महकेंगे। आपको बता दें कि आप गलत हैं,तेज खुशबू लगाकर आप ज्यादा देर तक नहीं महक सकते हैं। इसके लिए आपको कोई हल्की और भीनि खुशबू चुननी होगी। इसी के बाद ही आप इसक असर देख सकती हैं।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...