अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार ऐसे ही नहीं कहा जाता है, वह हमेशा लीग से हटकर किरदार करना पसंद करते हैं। इसी का उदाहरण है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’। ये तो पहले ही रिवील हो चुका है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर यानी कि किन्नर का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि, अब फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने अपना ये अनोखा लुक नवरात्रि के शुभ अवसर पर फैन्स के लिए रिवील किया है।
इस लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “नवरात्रि आंतरिक देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्ति का जश्न मनाने से संबंधित है। इस शुभ अवसर पर, मैं आपके साथ लक्ष्मी देवी के रूप में अपना लुक शेयर कर रहा हूं। एक ऐसा चरित्र जिसके लिए मैं उत्साहित और घबराया हुआ दोनो ही हूं... लेकिन अपने कंफर्ट जोन को खत्म करके ही लाइफ शुरू होती है... है ना?”
इस लुक की बात करें तो अक्षय के एक्सप्रेशन बेहद ही इंटेंस है। वहीं अपने किरदार के लिए उन्होंने लाल साड़ी, माथे पर लाला बिंदी और हाथों में लाल चूड़ियां पहनी हुईं है।
फिल्म की कहानी भले ही हमें पता हो, लेकिन अक्षय को इस रूप में देखना यकीनन ही दिलचस्प होने वाला है। अब बस इंतजार है तो फिल्म के ट्रेलर रिलीज का।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ साउथ इंडिया सुपरहिट फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म की कहानी एक ट्रांसजेंडर भूत पर आधारित होती है, जो फिल्म में अक्षय के किरदार के शरीर में घुसकर अपनी हत्या का बदला लेती है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...