आम धारणा है कि तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना हमारे लिए नुकसानदायक होता है, इसलिए चाहे हेयर प्रोडक्ट हो या फिर ब्युटी प्रोडक्ट... हमेशा एक ही इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, असल में ये धारणा बेहद ही गलत है। समय के सथ हमारी त्वचा व हमारा शरीर बदल जाता है इस वजह से हमें उनका ख्याल रखने का तरीका भी बदल देना चाहिए। बात अगर बालों की करें, तो कभी भी लम्बे समय तक एक ही शैंपू का प्रयोग नहीं करना चाहिए। बदलते समय और मौसम के साथ शैंपू का बदलाव करना जरूरी है।
कैसे? चलिए जानते हैं-
मानसून के मौसम में बारिश की वजह से बालों और स्कैल्प पर नमी बनी रहती है, जिसकी वजह से स्कैल्प पर डेड स्किन पसीने की वजह से जमने लगती है। डेड स्किन के जमने से खुजली और बाल छड़ने की दिक्कत सामने आती है। ऐसे मौसम में आपको माइल्ड क्लींजर शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। इस शैम्पू के इस्तेमाल से स्कैल्प पर जमी डेड स्किन आराम से बाहर निकल जाती है और बाल खिले-खिले रहते हैं।
गर्मियों के मौसम में धूप-धूल-प्रदूषण के कारण हमारे बाल काफी डैमेज हो जाते हैं, ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए आपको कूलिंग इंग्रेडिएंट्स वाले माइल्ड हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। ये बालों को तरोताजा करने के साथ-साथ ठंडक भी प्रदान करते हैं।
सर्दी के मौसम में आपको विशेष रूप से उस शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें मॉइश्चराइजर हो। अगर आप पुराना गर्मियों वाला शैम्पू इस्तेमाल करेंगी तो वह मौसम के अनुसार आपके बालों की स्किन की देखभाल नहीं कर पाएगा। सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन काफी रूखी होती है, वहीं बालों की स्किन सर्दियों में और भी ज्यादा ड्राई होगी तो डैंड्रफ की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...