हमारे चेहरे का सबसे खूबसूरत हिस्सा होती हैं हमारी आंखे और इन खूबसूरत आंखों पर चार चांद लगाती है हमारी परफेक्ट आइब्रोज। जिन महिलाओं की नेचुरली आइब्रो घनी और मोटी होती है, उनको आइब्रो मेकअप की जरूरत नहीं होती, दिक्कत तो उनके लिए है जिनकी आइब्रो हल्की और पतली होती हैं। पतली और हल्की आइब्रो चेहरे की खूबसूरती को अधूरा कर देती हैं, हालांकि अधूरी खूबसूरती को पूरा करने के लिए आप आइब्रो मेकअप का सहारा ले सकती हैं।
हालांकि, आइब्रो मेकअप करना कोई बच्चों का खेल नहीं है... इसे बड़ी ही सावधानी के साथ करना पड़ता है थोड़ी-सी भी चूक आपके लुक को बर्बाद करने का काम करती है। अगर आप नहीं जानती किस तरह आइब्रो मेकअप किया जाता है, तो आज हम आपको इसे करने का सही तरीका बताते हैं। इस तरीके को अपनाकर आप घनी खूबसूरत आइब्रो पा सकती हैं।
पहला स्टेप- आइब्रो लीजिए.. उसमें अपने बालों के रंग का आइशेड्डो लगाएं... अगर बाल काले हैं तो काला नहीं तो आप काला और ब्राउन मिक्स भी कर सकती हैं।
दूसरा स्टेप- अब ब्रश से आइब्रो की बेस लाइन और आर्च से आउटलाइन्स बनाये जितनी बड़ी और मोटी आइब्रो आपको चाहिए। हालांकि, ध्यान रखे आउटलाइन अपनी आइब्रो के हिसाब से बनाएं, ताकि वह बनावटी न लगे।
तीसरा स्टेप- अब आउटलाइन के बीच में शेड्डो कलर भरें। ध्यान रखें आइशेड्डो आइब्रो के बालों की ग्रोथ साइड को देखकर भरें।
चौथा स्टेप- अब आइब्रो ब्रश से आइब्रो ब्रश करके ग्रूमिंग करे ताकि आइब्रो के बाल और शेड्डो आपस में अच्छे से मिक्स हो जाये।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...