बस पिछले साल की ही बात है जब आपको एक बच्ची अपने पित के साथ गाना गाती हुई नजर आई थी। इसी के साथ ही इसको देखने वाले कापी लोग थे। इतना ही नहीं इसको देख कर कई लोगों ने इसको शेयर भी किया था। इसी के साथ ही इस गाने को गाते हुए ये दोनों बाप बेटी हर किसी को क्यूट लग रहे थे। देखने वाली बात ये थी कि ये एक मश्हूर गाना था जिसको एक प्रचलित बैंड ने गाया था।
इस गाने का नाम था गर्लस लाइक यू। पिछले साल आए इस गाने को Maroon 5 ने गाया था। ये गान लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किया गया था। इसी के साथ ही इस गाने ने कई समय तक नंबर वन की पोजीशन बनाएं रखी। इसी के साथ ही इस फेमस गाने को एक बाप बेटी ने भी अपने बाथरूम में गाने की कोशिश की थी।
बता दें कि इस गाने को गाया नहीं था बल्कि इसे लिप सिंक किया था। इसी के साथ इसकी वीडियो इस बच्ची की मां ने पिछले साल इंटरनेट पर डाल दी थी। इसके बाद पिंक रंग की तौलिया में लिपटी इस बच्ची को हर कोई पसंद कर रहा था। जिस टाइम आप सोशल मीडिया खोलिये आपको एक ना एक पेज पर इसकी वीडियो दिख जाएगी।
हाल ही में इस बच्ची ने एक बार फिर से इंटरनेट को अपने जादू से पागल बना दिया है। बता दें कि ये मायला नाम की बच्ची बड़ी हो गयी है और एक बार पिर से अपने पिता के साथ इसी गान को लिप सिंक करते हुए न जर आ रही है। बता दें कि इसको देखने के बाद आपको दुख होगा कि ये प्यारी बच्ची बड़ी हो गयी है। इसी के साथ ही इसको देख कर आपका भी मन करेगा इन दोनों को एक और बार देखने का।