लगता है बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर को साउथ इंडियन फिल्मों का चस्का लग गया है। जी हां, शायद यही कारण है कि वह एक के बाद साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी रिमेक को साइन किये जा रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही। जैसे कि सभी जानते हैं ‘कबीर सिंह’ तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक थी। अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ के हिट होने के बाद अब शाहिद की नजरें अगली फिल्मों पर है।
हाल ही में शाहिद कपूर ने ‘जर्सी’ नाम की फिल्म साइन की है, जोकि तेलुगु की सुपरहिट फिल्म है।
साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में नानी लीड रोल में थे, जिन्हें आपने ‘मक्खी’ फिल्म में देखा था। नानी के अपोजिट फिल्म में साउत की एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ थी, जिन्होंने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, फिल्म का निर्देशन तिन्नानूरी ने किया था, जोकि इसका हिंदी रीमेक भी बनाएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी क्रिकेट पर आधारित है, जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे क्रिकेट और क्रिकेटर खेलने वाले खिलाड़ियों की जिंदगी को राजनीति प्रभावित करती है। ये फिल्म राजनीति और क्रिकेटर के संघर्ष को पर्दे पर दिखाती है। फिल्म में नानी क्रिकेटर की भूमिका में थे।
क्रिकेट बेस्ड फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाती है, वहीं शाहिद कपूर ने इन दिनों बॉलीवुड में अपनी पहचान चॉकलेटी बॉय से हटकर एंग्री यंग मैन के रूप में बना ली है। यकीनन राजनीति के चक्रव्यू में फंसे खिलाड़ी के रूप में शाहिद को पर्दे पर देखना अपने आप में ही खास अनुभव होने वाला है।
गौरतलब है कि इससे पहले शाहिद कपूर को एक क्रिकेटर के रूप में ‘दिल बोले हड़िप्पा’ फिल्म में देखा गया था।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...