साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली’ तो आपने देखी होगी, फिल्म की कहानी घर से भेग 2 ऐसे लोगों की थी जो पैसा कमाने के लिए ठगी का रास्ता अपनाते हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। वहीं, इनके साथ अमिताभ बच्चन फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जोकि इन दोनों की तलाश में थे। ‘बंटी-बबली’ साल 2005 की हिट फिल्मों में से एक थी, अब जल्द ही फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।
जी हां, फिल्म के सीक्वल से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ चुकी है।
यूं तो फिल्म के सीक्वल की खबरें पहले से ही सुर्खियों में छाई हुईं थी, और ये भी साफ हो चुका था कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अभिषेक बच्चन नहीं होंगे। कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि इस फिल्म में अभिषेक की जगह रानी के अपोजिट सैफ अली खान दिखाई देंगे, लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं वो बिल्कुल अलग है।
खबरों की मानें तो अब फिल्म में अभिषेक की जगह आर माधवन रानी मुखर्जी के साथ फिल्म में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स को अभिषेक के किरदार के लिए आर. माधवन पसंद थे, उन्होंने इसलिए फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पढ़कर सुनाई। वहीं, आर. माधवन को भी स्क्रिप्ट पंसद आई और उन्होंने फिल्म करने के लिए हां कर दी है।
खबर तो ये भी है कि फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है और कुछ समय बाद इसकी झलक पर्दे पर देखने को भी मिलेगी।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...