बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंद जितनी ऊपर से देखने में लगती है, इसके पीछे की दुनिया उतनी ही अंधकार में है। बहुत ही कम लोगों में इस दुनिया के काले सच को सामने लाने की हिम्मत होती है। कुछ ऐसी ही हिम्मत दिखाई थी बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने, जिनके बाद भारत में MeToo जैसी मुहीम छिड़ी और एक बाद एक काली करतूतों वाले बड़े चेहरों का सच दुनिया के सामने आया। कास्टिंग काउच इस इंडस्ट्री का एक ऐसा ही काला सच है, जिसे जितने लोग नकारते हैं, वह उतना ही सच साबित होता है।
अब कास्टिंग काउच जैसे मामले पर जो अभिनेत्री खुलकर सामने आईं है, वो हैं ऋचा चड्डा। जिन्होंने पहली बार कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपना दर्द बयां किया है।
हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में ऋचा ने आपबीती सुनाई और बताया कि कैसे कुछ सालों पहले एक शख्स ने डिनर के बहाने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।
ऋचा का कहना है कि वह उस समय यंग व नादान थी, इसी वजह से उस शख्स की गंदी मंशा को भांप न सकी। उन्होंने बताया कि वह कुछ समझ न सकी और उन्होंने जवाब में कहा कि वह डिनर कर चुकी हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋचा के साथ ये घटना उस वक्त हुई, जब वह इंडस्ट्री में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना चुकी थीं। इसके बाद भी उनके साथ ऐसा हुआ और फिर उन्हें उस प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा।
ऋचा को इस बात का मलाल नहीं है कि वो प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गया, उन्हें मलाल इस बात का है कि वह उस आदमी को उस वक्त सही जवाब दे नहीं पाईं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...