आज करवाचौथ का दिन है, सभी पत्नियों ने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जल करवाचौथ का व्रत रखा है। जहां महिलाएं अपने पति के लिए पूरा दिन भूखी-प्यासी रहकर करवाचौथ का व्रत कर रही है, वहीं आज के दिन हर पुरुष का ये दायित्व बनता है कि वह इस दिन को अपनी पत्नी के लिए भी खास बना दें। सबसे पहले तो आज के दिन उन्हें अपने काम से छुट्टी लेकर पूरा दिन अपनी पत्नी की सेवा में लगा देना चाहिए, उनको तैयार होने में मदद करें, उनके लिए घर का कुछ काम कर दें और शाम के लिए खाने में कुछ खास बना दें... ताकि उन्हें भी अहसास हो कि आपके लिए वो कितनी खास हैं।
इन सब के अलावा आप आज के दिन को खास बनाने के लिए कुछ एक्सट्रा ऑडिनरी भी कर सकते हैं, खासकर वो पुरुष जिनकी पत्नियों का पहला करवाचौथ का व्रत है। आपके द्वारा की गई ये स्पेशल चीज़े उन्हें जिंदगीभर याद रहेंगी।
अपनी लव स्टोरी का वीडियो
हर कपल की अपनी एक लव स्टोरी होती है, चाहे उनकी शादी लव हो या फिर अरेंज। लव मैरिज करने वालों के पास अपनी लव स्टोरी होती है, लेकिन अरेंज मैरिज करने वालों के पास भी शादी के बाद की लव स्टोरी होती है... आप अपनी लव स्टोरी का एक वीडियो शूट करके अपनी पत्नी को इस दिन सरप्राइज कर सकते हैं, इस वीडियो आप उन्हें बताये कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है, उनके आने से आपकी जिंदगी किस तरह खूबसूरत बन गई है। यकीन मानिए पहली करवाचौथ का ये खास पल वो जिंदगीभर याद रखेंगी।
करवाचौथ पर उनका करवाएं प्रोफेशनल फोटोशूट
आज के दिन हर विवाहिता 16 श्रृंगार करके तैयार होती है, वहीं तस्वीरें खिंचवाना किस महिला को नहीं पसंद। आज के दिन आप अपनी पत्नी का प्रोफेशनल फोटोशूट भी करवा सकते हैं। जिसमें आपकी भी मौजूदगी हो।
करें सरप्राइज डिनर प्लान
इन सब के अलावा आप आज की शाम एक स्पेशल डिनर डेट उनके लिए प्लान कर सकते हैं, जहां आपकी बेटरहाफ चांद को देखकर अपना व्रत खोलेंगी और आपके साथ खूबसूरत डिनर डेट इन्जॉय करेंगी।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...