आज कल आपक हर जगह पर ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के नये नये तरीके मिल जाएंगे। पहले जहां इस इंडस्ट्री पर सिर्फ पस्चिम के देशों का तबतबा था। आद वहीं पर आपको एशिया के कुछ देश भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इस इंडस्ट्री में पैठ जमान भी जमाली है। आज के टाइम में आपको अमेरिका की जगह पर कोरिया और जापान जैसे देशों के प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे। इसी के साथ ही इनको पीछे करना आज के टइम में मुश्किल ही नहीं ना मुम्किन है।
बता दें कि जापान और कोरिया दोनों ही देशों के प्रोडक्ट इस तरह से बने हैं कि हर कोई इनको पसंद करता है। इसी के साथ ही इनकी मेकअप करने की तकनीक भी अलग हैं। बता दें कि हाल ही में मार्किट में आई मास्क शीट कोरिया देश की है। इसी के साथ ही जापान के भी कई सारे प्रोडक्ट आपको बाजार में देखने को मिल जाएंगे। इसीलिए आज जानिये क्या फर्क है जापान और कोरिया के स्किन केयर रूटीन में।
कोरियन ब्यूटी (K- beauty)
इसकी बात करें तो 10-15 स्किन केयर स्टैप्स होते हैं। इसी के साथ ही इसको इस्तेमाल करके आपको ग्लास स्किन मिलती है। बता दें कि इस रिजीम में अपनी स्किन को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेट किया जाता है। आमतौर पर क्लैंसिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के साथ साथ सीरम भी लगाते हैं। इसी के साथ ही फेस पर अलग अलग तरह के मास्क और मास्क शीट भी इस्तेमाल करते हैं।
जैपनीज ब्यूटी (J- beauty)
इस स्किन केयर रूटीन में आपको आपको ज्यादा स्टैप नहीं मिलेंगे। इसी के साथ ही आपको इसको इस्तेमाल करके आप आपके फेस पर रौनक आएगी। इसी के साथ ही जापान की स्किन केयर में आपको नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा मिलेगा जो आपकी स्किन में मिल जाता है। इसी के साथ ही दूध से बने प्रोडक्ट, जेल और सीरम लगाए जाते हैं। बता दें कि इसके साथ ही फेस पर रोलर का भी इस्तेमाल किया जाता है।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...