कई सालों से इंसान के शरीर पर रोज एक ना एक रीसर्च होती है। इसी के साथ ही इसको जानने के लिए अभी कई साल लगेंगे। बता दें कि हर साल इंसान के शरीर पर एक नयी खोज सामने आती है। इसके बाद पिछली वाली रीसर्च को गलत साबित कर देते हैं। बता दें कि इसी कारण आपके आस पास कई तरह के फैक्ट्स हैं जिन पर आप यकीन नहीं कर सकते हैं। इसी के साथ ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंसान के शरीर से जुड़े कुछ फैक्ट जो असल में फैक्ट नहीं हैं।
अपेंडिक्स का शरीर में कोई काम नहीं होता है
बता दें कि पहले डॉक्टरों को भी यही लगता था कि शरीर में अपेंडिक्स का कोई खास काम नहीं। इसको निकाल देने से इंलसान को सुकून मिलता है। मगर बता दें कि ये इंसान और एक डॉक्टर का भ्रम था। इसी के साथ ही बता दें कि अपेंडिक्स शरीर में गुड बैक्टेरिया को स्टोर करता है। इसी के साथ ही जैसे ही शरीर को इसकी जरूरत पड़ती है इसमें मदद भी करती है।
च्वुइंग गम को 7 साल लगते हैं हजम होने में
बता दें कि बचपन में बच्चों को च्वुइंग गम ना खाने देने की एक चाल होती है। इसी के साथ ही इसके बारे में लोग भ्रम फैलाते हैं कि इसको खाकर आप पचा नहीं सकते हैं। मगर आपको बता दें कि अगर ये खाने की चीज ही नहीं होती तो इसको आपका शरीर कभी अंदर जाने ही नहीं देता है। इसी के साथ ही अगर गलती आपके पेट में च्वुइंग गम चली गयी है तो इसको 24 से 48 घंटे लगेंगे हजम होने में।
दिन में 8 गिलास पानी पीना चाहिये
बता दें कि आपको दिन में 8-10 गिलास पानी पीना चाहिये। ऐसा ढेर सारी स्टडी कहती हैं। इसी के साथ ही ये एक गलत तथ्या है। इसी के साथ ही कई डॉक्टर का मानना है कि आपको जब प्यास लगे पानी पी लेना चाहिये। इसी कारण आपके शरीर को पानी की जितनी जरूरत है वो पूरी हो जाएगी।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...