बचपन में आपने ‘पोपाय द सेलर मैन’ कार्टून तो जरूर देखा होगा, ये 90s के पॉपुलर कार्टून शो में से एक था। जो देखने में तो बड़ा दुबला-पतला लगता था, लेकिन पालक खाने के बाद उसके अंदर ऐसी एनर्जी और ताकत आ जाती थी कि वो अच्छे-अच्छों को छठी का दूध याद दिला देता था। अब इस कार्टून को देखे तो बरसो हो गये हैं, लेकिन हाल फिलहाल ही एक बंदा बड़ा ही खबरों में छाया हुआ है, जिसे देखकर आपको भी ‘पोपाय’ की याद आ जाएगी। शरीर मध्यम पतला-दुबला... लेकिन डोले ऐसे कि कोई भी देखकर हैरान रह जाएगा। इसके डोले देखकर जहन में सबसे पहले पोपाय की ही याद आती है।
हालांकि, पोपाय तो पोष्टिक पालक खाकर ये डोले लाता था, लेकिन ये बंदा आज के जमाने का है जो पालक नहीं इंजेक्शन में विश्वास रखता है। ये डोले भी इंजेक्शन और दवाइयों की ही देन है।
इस बंदे का नाम है Kirill tereshin, जोकि रूस का रहने वाला है। इसकी उम्र 23 साल की है.. 23 की उम्र में बिना मेहनत किये इन्हें बड़े-बड़े डोले चाहिए थे... जिसके लिए इन्होंने जिम और कसरत को महत्व न देते हुए दमदार बॉडी व मसल्स पाने के लिए अपने शरीर में सिथॉल इंजेक्ट करवाया। आपको बता दें, इसका इस्तेमाल बॉडीबिल्डिंग के लिए किया जाता है, जोकि बेहद ही खतरनाक भी साबित हो सकता है।
अपने इन बाइसेप्स को देखकर Kirill ने फाइट करने की सोची, हाल ही में वह अपनी जिंदगी की पहली MMA फाइट में हिस्सा लेने पहुंचे। लेकिन ये इंजेक्टेड डोले केवल शोऑफ के लिए ही हैं, क्योंकि फाइट में ये जरा भी काम नहीं आये। 23 साल के Kirill फाइट में 43 साल के Oleg के सामने 3 मिनट भी टिक नहीं पाये और चित हो गये।