पिछले ही दिनों अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल-4’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, अभी उस पागलपंती से उभरे तक नहीं थे कि एक और ऐसी ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में इतनी पागलपंती है, इतनी पागलपंती है कि इस फिल्म का नाम ही ‘पागलपंती’ रख दिया गया है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर देखने से पहले ही चेतावनी देखने को मिल जाती है कि कृपा दिमाग न लगायें क्योंकि इनमें है ही नहीं।
ये देखने को बाद अगर आप अपना दिमाग साइड रखकर भी ट्रेलर देखने की कोशिश करते हैं, भी तो आपको कुछ समझ नहीं आता कि हो क्या रहा है।
हाउसफुल की तरह ये भी मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डि क्रूज, उर्वशी रौतेला व सौरभ शुक्ला लीड रोल में है।
पूरा ट्रेलर मैडनेस से भरा हुआ है, ट्रेलर क्या हो रहा है... क्यों हो रहा है... आपको कुछ समझ नहीं आने वाला। कॉमेडी के नाम पर अरशद वारसी के कुछ डायलॉग्स है, जिनपर आपके होंठ थोड़े हिल सकते है बाकि ज्यादा इस ट्रेलर में कुछ नहीं है।