अपने लिए फाउंडेशन चुनना आसान है। इसके लिए आपको बस अपने लिए सही रंग चुनना होता है। इसी के साथ ही आपना फेवरेट ब्रांड चुनने के बाद आपका काम हो जाता है। बता दें कि इस सबके बाद आपका काम आसान हो जाता है। मगर एक टाइम आ जाता है जब आप इस तरह से अपने लिए इसको चुनना आपके लिए सही नहीं होता है। इसी के साथ ही एक उम्र में आकर आपको इससे ज्यादा की जरूरत पड़ती है। बता दें कि इस कारण आपको अपने लिए ढंग का सामान चुनना होता है वरना आपको परेशानी हो सकती है।
इसी के साथ ही आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप बढ़ती उम्र में किस तरह से चुने अपने लिए सही फाउंडेशन।
अपनी स्किन को करें रेडी
अगर आप सीधे अपनी स्किन पर फाउंडेशन लगा लेते हैं तो आपको बता दें कि ऐसा ना करें। अब अपने फेस पर कुछ भी लगाने से पहले एक बार अपनी स्किन को तैयार करलें। इसके बाद आपको आसानी होगी मेकअप लगाने में। इसी के साथ ही इसको लगाने से पहले आप एक बार मॉइस्चराइजर लगा लें। इसके बाद आपकी स्किन अच्छी हो जाएगी।
प्राईमर ना भूलें
अपनी स्किन पर प्राइमर लगाना ना भूलें। बता दें कि अगर आप भी फेस पर मॉइस्चराइजर लगा कर सोच रहे हैं कि इतना काफी है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। आपको इसके साथ फेस पर कुछ और भी लगाना होगा। इसी के साथ ही फेस पर पड़ने वाली सारी लाइन छुप जाएंगी। साथ ही इसके बाद आपको परेशानी नहीं होगी।
हाइड्रेटिंग चीजें करें इस्तेमाल
बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ ही आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। इसीलिए आप अपने लिए इस तरह का कोई प्रोडक्ट चुने ताकी आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे। इसी के साथ ही आप एक बार अपनी स्किन के हिसाब से भी मॉइस्चराइजर चुने।
सही शेड चुने
बता दें कि अपने फेस के लिए सही शेड चुनना आसान है। अपने रंग के अनुसार आप इसको चुन सकते हैं। बता दें कि बुढ़ापे में आते-आते असल स्किन का कलर आपको और ज्यादा पेल बना सकता है। इसीलिए कोई भी कलर चुनने के बाद इसमें आप एक वॉर्म कलर मिला लें। इससे आपका कलर अच्छा हो जाएगा।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...