दिवाली तो आकर चली गयी, मगर अपने पीछे काफी प्रदूष्ण छोड़ गयी है। बता दें कि इसको कम करन का इलाज तो है नहीं हमरे पास। मगर आपके बालों पर होने वाले असर को कम करने की तकनीक हम आपको बता रहे हैं। दिवाली के बाद बेजान दिखने वाले आपके बालों में जान वापस ला सकती हैं ये सारी शाइन। बता दें कि अपने बालों को ठीक करने के लिए आप कर सकते हैं ये सब। इन आसान ट्रिक्स से हो जाएंगे आपके बाल ठीक।
अपने बालों के हिसाब से चुने शैंपू और कंडिशनर
बता दें कि अपने बालों के हिसाब ही अपने लिए शैंपू और कंडिशनर चुने। इसी के साथ ही अपने बालो को जितन हो सके उतना साफ रखें। इस तरह से बाल धोने से आपके बाल हाइड्रेटेड रहेंगे।
बालों में करें तेल की मसाज
अपने बालों को अच्छा और साथ ही प्रोटेक्टेड रखने के लिए इनमें तेल की मसाज करें। इसी के साथ ही सिर में तेल लगा कर आप जब इनको वॉश करेंगे तो आपके बालों को एक नयी लाइफ मिलेगी। इसी के साथ ही इनको पोषण मिलेगा।
गीले बाल घर में ही सुखालें
बता दें कि अगर आपके बाल गीले हैं तो आप उनको घर में ही सुखा कर निकलें। इसी के साथ ही इनको बाहर जाकर ना सुखाएं। अगर आप अपने बालों को इसी तरह गीले लेकर जाएंगे बाहर तो इनमें डस्ट और इसी के साथ ही पल्यूशन इनमें चिपक जाएगा। साथ ही बाल सूखने पर इस पर फ्रीज हो जाएगा और इसके बाद आपके स्कैल्प पर जम जाएगा।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...