आज के समय में ज्यादातर लोगों में समय से पहले ही बाल सफेद होने की समस्या आम हो चुकी है। पहले जहां बाल सफेद होना बढ़ती उम्र की निशानी मानी जाती थी, आजकल बालों का सफेद होना आम हो गया है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवाओं में इस समस्या को देखा जा रहा है। किसी में एक-आध बाल सफेद होता है, तो किसी-किसी के ज्यादातर काले बाल सफेद होने लगते हैं।
इसकी वजह भी कई है... बदलती जीवनशैली, कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, जंक फूड, पोषण न मिलना व तनाव... इन सभी कारणों की वजह से कम उम्र में ही लोगों को सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है।
वैसे तो सफेद बालों को दोबारा काला करना इतना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। कुछ लोग बालों को काला कराने के लिए डाई व कलर का इस्तेमाल करते हैं, कुछ लोग मेहंदी लगा लेते हैं। लेकिन, ये उपाय कुछ ही समय के लिए होता है... लेकिन आज हम आपको बेहद ही कारगार तरीका बताने जा रहे हैं, इस तरीके से आपके सफेद बाल लम्बे वक्त तक काले ही रहेंगे।
ये तरीका है चाय के पानी से बाल धोना-
इसे बनाने के लिए आपको 1 लीटर पानी में 10 चम्मच चायपत्ती और 6 चम्मच कॉफी डालनी है। अब रात भर चायपत्ती को पानी में भीगा रहने दें। सुबह उठकर चायपत्ती को पानी में उबाल लें। उबालने के बाद इस पानी को ठंडा करें और इसमें कॉफी मिला लें। अब इसे आधे घंटे के लिए अलग से रख दें।
अब इस पानी से बालों को अच्छे से धो लें और फिर इसे बालों पर लगा रहने दें। 1 घंटे बाद साफ पानी से बाल धो लें। तकरीबन 1 महीना आप ये प्रक्रिया एक दिन छोड़कर एक दिन अजमाएं... देखना 1 महीने में आपको अंतर दिखाई देने लगेगा।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...