दुनिया में आपको कई तरह की अजीब चीजें देखने को मिल जाएगी। बता दें कहीं पर गुलाबी रंग का तालाब है तो कहीं पर आपको ऐसी नदी मिल जाएगी जहां पर पक्षि जाकर पत्थर के बन जाते हैं। इसी के साथ ही आपको दुबई जैसी जगह में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग देखने को मिल जाएगी। इसी के साथ ही कहीं पर पानी में तेरते हुए पत्थर हैं तो कहीं पर आपको रंग-बिरंगे पहाड़ देखने को मिल जाएंगे।
बता दें कि कुछ इसी तरह का एक अनोखा जंगल आपको जापान में भी देखने को मिल जाएगा। इस जगह की खासियत है इसका नाम। इस जंगल का जापानी भाषा में नाम है aokigahara आओकिघारा। मगर इसके आस पास रहेन वाले लोग इसको अत्महत्या वाला जंगल यानी Suicide forest के नाम से जानते हैं। इस जंगल को sea of forest भी कहा जाता है। इसके घनत्व के चलते इसका नाम ये पड़ गया है।
दुनिया में इस तरह का एकलौता जंगल है। इसी के साथ ही हर साल इस जंगल में कई हजार जापानी अपनी अपने प्राण त्याग ने आते हैं। इसी के साथ ही इस जगह पर जाकर आपको सिर्फ चीखें सुनाई देंगी। बता दें कि इस जंगल में आपको मरने वाले लोगों के साजो सामान भी मिल जाएंगे जो आखिरी टाइम तक उनके पास थे।
बता दें कि इस जंगल के बाहर पुलिस और चौकीदार दोनों ही खड़े रहते हैं। बता दें कि बाकी देशों में आत्महत्या एक जुर्म है मगर जापान में इस तरह का कोई कानून नहीं है। इसी के साथ ही आत्महत्या की तादाद साल 2004 स इस देश में बढ़ी है। बता दें कि अक्सर पैसों की तंगी के कारण इस जंगल में लोग अपनी लाइफ खत्म कर देते हैं। इसी कारण इसके द्वार पर एक बॉर्ड लगा है जिस प एक मेसेज और साथ में कई अच्छे वकीलों का नंबर लिखा है जो इस तंगी में से लोगों को निकाल सकते हैं।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...