छोटे पर्दे का सबसे कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो ‘बिग बॉस 13’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। जब से शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, तब से शो और ज्यादा मनोरंजनक हो चुका है। पहले शो से टीवी की 2 टॉप एक्ट्रेसेस का बिग बॉस के घर से बाहर निकलना और फिर घर में 6 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होना। वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में आईं हिमांशी खुराना.... और फिर उसके बाद शहनाज गिल और हिमांशी के पुराने विवाद के उठने के बाद से शो में जबरदस्त मसाला देखने को मिल रहा है। अभी सिद्धार्थ शुक्ला और घर के सदस्यों की लड़ाइयों ने घर का माहौल गर्माया हुआ है, कि इसी बीच बिग बॉस के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
जी हां, खबर ये हैं कि बिग बॉस सीजन 13 के बीच में ही गूगल ने इस शो का विनर घोषित कर दिया है।
अगर आप गूगल पर बिग बॉस 13 विनर लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको विजेता का नाम दिख जाएगा।
गूगल के मुताबिक बिग बॉस 13 का विनर कोई और नहीं बल्कि ‘पारस छाबड़ा’ है।
हालांकि, रिजल्ट में जब आप पारस छापड़ा के नाम पर क्लिक करते हैं, तो आपको उनका विकिपिडिया लिंक मिलेगा जहां उनके बारे में बताया गया है। बिग बॉस के विनर के तौर पर कोई जानकारी आपको नहीं मिलेगी।
लेकिन, फिर भी बिग बॉस के फैन्स के लिए ये एक चौंका देने वाली खबर है, क्योंकि अब-तक घर में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा था.... इसी बीच गूगल का यूं पारस को विनर घोषित करना अपने आप में ही हैरान कर देने वाली बात है।
अब गूगल सर्च जो रिजल्ट दिखा रहा है, वो ही बिग बॉस सीजन 13 का रिजल्ट होगा या नहीं ये तो शो के फिनाले में ही पता चलेगा... तब-तक आप इन्जॉय करें बिग-बॉस फाइट।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...