शादी के कार्ड को लेकर आपने अब-तक कई खबरें पढ़ी व सुनी होंगी, किसी कार्ड पर अनोखा संदेश लिखा होता है तो कोई शादी का कार्ड अपनी कीमत की वजह से सुर्खियां बटोर लेता है। वैसे भी भारतीय शादियों में बेहिसाब पैसे खर्च करना एक रौब समझा जाता है, लोग शादी के कार्ड जैसे एक कागज के टुकड़े पर लाखों लुटा देते हैं... काम केवल वो लोगों को शादी की जानकारी देने के अलावा कुछ नहीं आता। लोग शादी की डेट देखकर कार्ड को दोबार हाथ नहीं लगाते... लेकिन आज हम आपको एक अनोखे कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.... जो शादी की जानकारी देने के अलावा भी रिश्तेदारों के काम आने वाला है।
ये है वो शादी का कार्ड-
इस कार्ड की अनोखी बात ये है कि इसे बनाने के लिए न तो कागज का इस्तेमाल किया गया है और न ही प्लास्टिक का। दरअसल, ये शादी का कार्ड एक कपड़े के रूमाल पर छापा गया है। जिसका प्रिंट 2 धुलाई के बाद साफ हो जाएगा और रिश्तेदार आसानी से इसका उपयोग भी कर सकेंगे।
है ना कितना इनोवेटिव आइडिया।
ये आइडिया तमिलनाडु के कांचीपुरम की डिप्टी कलेक्टर सेल्वमती वेंकटेश का है। अपने बेटे की शादी में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए ये तरीका अपनाया और शादी का निमंत्रण एक रूमाल पर छपवा डाला।
इस पर उनका कहना है कि शादी के कार्ड्स आज के समय में काफी महंगे छापे जा रहे है जबकि शादी के कुछ दिनों बाद उनकी असली जगह कचरा ही होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने ये आइडिया अपनाया।
यही नहीं, उन्होंने इस शादी के कार्ड के साथ सभी रिश्तेदारों को पेड़-पौधे के बीज भी भेजे, ताकि वह जितना ज्यादा हो सके पेड़-पौधे उगा सकें।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...