ऋषि कपूर और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘द बॉडी’ का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर रिलीज के नाम पर कुछ 2 या 3 लाइने लिखी वीडियो रिलीज की गई थी। उस वीडियो को देखने के बाद फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैन्स की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई थी। वीयाकोन18 स्टूडियो द्वारा रिलीज फिल्म के ट्रेलर में एक मर्डर मिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे सुलझाने का काम कर रहे हैं इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनें ऋषि कपूर।
लेकिन, मर्डर मिस्ट्री की ये फिल्म हॉरर जॉनर की फिल्म-सी प्रतीत हो रही है। जिसमें जिस लड़की का मर्डर हुआ है उसकी बॉडी गायब हो गई है और सभी उस बॉडी की तलाश में लग जाते हैं। वहीं इमरान हाशमी इस बॉडी यानी कि माया नाम की लड़की के पति के रूप में दिख रहे हैं जिन्होंने उसे अपने हाथों से मौत के घाट उतारा होता है। फिल्म में लव एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को दिखाया गया है।
हालांकि, कहानी में ट्विस्ट ये है कि मरी हुई माया अपने पति यानी इमरान हाशमी को कहीं न कहीं महसूस होती है... तो अब सवाल ये उठता है कि क्या सच में माया मर चुकी है? या फिर वो जिंदा है या फिर मरी हुई माया की आत्मा अपने कातिल से बदला ले रही है!
असल में पूरा माजरा क्या है, ये तो 13 दिसंबर को ही पता चलेगा। ‘द बॉडी’ 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के अलावा वेदिका और रोभिता धूलिपाला लीड रोल में हैं। ट्रेलर में सभी किरदारों का अभिनय देखने लायक है। सबसे खास है ऋषि कपूर का कमबैक... जी हां, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराने के बाद यह ऋषि कपूर की पहली कमबैक फिल्म होने वाली है, जिसमें वो एक बेहद ही शानदार इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म का जॉनर सस्पेंस हॉरर थ्रिलर है, जिसकी कहानी साल 2012 में आई स्पैनिश फिल्म ‘El Cuerpo’ से प्रेरित है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...