देश में बाकी परेशानीयां कम नहीं थी, नहले पर दहला एक नये सर्वे में एक नया खुलासा हुआ है। बता दें कि दुनिया के लोगों पर इस तरह का खुलासा हुआ है और इसमें देश के लोग दूसरे पायदान पर हैं। नहीं नहीं देश में कौन भूखा सो रहा है वो खबर तो पुरानी है। बता दें कि नए आंकड़े ये आए हैं कि दुनिया में डायबिटीज से ग्रस्त 6 में से एक व्यक्ति भारतीय होता है। इसीलिए ये काफी चिंता की बात है।
बता दें कि देश में कई लोग तो ऐसे हैं कि वो डायटिंग के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। इसी के साथ इस तरह अपनी सेहत को लेकर लोग यहां पर कॉन्फिडेंट होते हैं कि पूछिये मत। इस सर्वे की माने तो इसको देख कर लगता है कि देश का हर एक इंसान बिमार है। बात करें आंकड़ो की तो इसके लिए दुनिया के 10 बड़े देशों में ये हेल्थ सर्वे करवाया गया था।
इंटरनेशनल डायबिटिस फाउंडेशन एटलस ने ये सर्वे खासतौर पर वर्लड डायबिटीज डे पर इसको कंडक्ट करवाया था। इसके बाद आंकड़े फिलहाल में ही सामने आए हैं। बता दें कि इस बाद पता चला है कि देश में 77 मीलियन लोग डायबिटीज जैसे घातक बीमारी से घिरे हुए हैं। बता दें कि इसको देख कर इस फाउंडेशन ने भारत कोसाल 2045 तक के लिए इस श्रेणी में डाल दिया है।
इसी के साथ ही इस लिस्ट में पड़ोसी देश चीन भारत से पहले आता है। इस देश में 116 मीलियन लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं। इसी के साथ ही साउथ इस्ट एशिया की बात करें तो यहां पर भारत सबसे अव्वल नंबर पर इस बीमारी को लेकर बैठा है। इसी के साथ ही अगर अभी लोगों को इस बीमारी की चपेट में आने से नहीं रोका गया तो अने वाले 25 सालों में देश के 134 मीलियन लोग इस बीमारी का चपेट में आ चुके होंगे।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...