सर्दी का मौसम आते ही हर कोई गर्माहट ढूंढता है, वो चाहे गर्म कपड़े हो या फिर शरीर को अंदर से गर्म रखने वाला खाना। हालांकि, बाहरी गर्माहट के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते है ये जानते हुए भी इसका उनकी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ता है। आए दिन अखबारों की हेडलाइन में लिखा होता है कि हीटर की वजह से दम घुटने के कारण घर में हुए इतने लोगों की मौत। इस लेख के द्वार हम आपको डराने नहीं बल्कि सचेत करने का प्रयास कर रहे हैं। केवल हीटर और ब्लोअर ही नहीं बल्कि कई दूसरी टिप्स की मदद से भी आप अपने घर को गर्म रख सकते हैं।
चलिए, नजर डालते हैं इन टिप्स पर-
दरवाजों व खिड़कियों पर मोटे फेब्रिक का पर्दा लगाएं
घर के सभी दरवाजें और खिड़कियों पर मोटे फेब्रिक के कपड़े वाले पर्दे लगां लें, ताकि दरवाजे-खिड़कियां बंद होने के बाद भी उनकी दरारों में से भी बाहर की सर्द हवा घर के अंदर न आ सके और न घर ठंडा हो सके।
घर के अंदर लाइट और वॉर्म कलर्स को शामिल करें
सर्दी के मौसम में घर की दीवारों से लेकर रखे हुए सामानों और पर्दों के रंगों में कोशिश करें जितना हो सके उतना वॉर्म कलर्स का इस्तेमाल किया जा सके, जिन्हें देखकर ही दिलो-दिमाग में गर्माहट का असर होने लगे। इसमें आप पीला, संतरी व लाल रंगों को शामिल कर सकते हैं।
शाम होते ही घर के सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दें
जैसे ही दिन खत्म होकर शाम होनी शुरू हो जाये, तभी घर के सबी खिड़की-दरवाजे भी बंद कर दें। शाम के वक्त ठंडी हवा बहती है, जो अगर घर के अंदर आएगी तो ठंडक महसूस होने लगेगी। दरवाजे-खिड़की बंद होने के बाद घर अपने आप ही गर्म हो जाएगा।
सुबह की धूप निकलते वक्त दरवाजे-खिड़कियां खोल दें
सर्दियों के मौसम में सुबह की धूप बेहद ही सुहानी होती है, जिसका लाभ आपको जरूर लेना चाहिए। हालांकि, ये धूप न केवल आपकी सेहत के लिए लाभदायक होती है बल्कि ये धूप आपके घर को भी गर्म रखती है। कुछ लोग सर्दियो में सुबह भी घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखते हैं, जोकि गलत है। सुबह के समय कोशिश करें सूरज की धूप घर में जरूर आए, जोकि प्राकृतिक रूप से घर को गर्माहट देती है।
खाली जमीन पर कार्पेट बिछा लें
घर की जितनी जमीन खाली है, उसपर कार्पेट बिछा लें। ये न केवल घर के लुक को सुंदर बनाता है बल्कि आपको जमीन की ठंडक भी महसूस नहीं होगी।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...