अक्सर अपने बड़बोले बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी सांवत पिछले लम्बे वक्त से अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुईं है, हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर राखी ने किस से शादी रचाई है लेकिन राखी है कि अपने पति को दुनिया के सामने लाने का नाम नहीं ले रहीं। खैर, शादी से हटकर पिछले ही दिनों राखी सावंत ने अपने करियर से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किये हैं।
वैसे तो आये दिन बॉलीवुड में कास्टिंग-काउच को लेकर कोई न कोई खुलासे होते ही रहते हैं, लेकिन अब कास्टिंग काउच पर राखी सावंत ने अपीन चुप्पी तोड़ी है। जी हां, वहीं राखी सावंत जिन्होंने Me too मामले में तनुश्री दत्ता के खिलाफ जाकर बयानबाजी की थी। अब खुद राखी ने कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किये हैं।
राखी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपान एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने शुरुआती दिनों में किस तरह का व्यवहार झेलना पड़ा, उन्हें कैसे-कैसे लोगों का सामना करना पड़ा... इत्यादि।
राखी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शुरुआती दिनों में फिल्म्स के प्रोड्यूसर्स उन्हें गलत इरादों से फोन किया करते थे और ऑडिशन के लिए बुलाते थे। वह जब ऑडिशन के लिए अपनी तस्वीरें लेकर जाया करती थीं, तो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बुलाकर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया करते थे और कहते थे अपना टैलेंट दिखाओ। राखी ने आगे कहा कि वह तब समझ नहीं पाती थी कि वो कौन-सा टैलेंट दिखाने को कह रहे हैं।
राखी कहती हैं कि वह बहुत ही मुश्किल से वहां से बार निकलकर भागती थीं।
गौरतलब है कि राखी ने अपने बॉलीवुड करियर में आइटम गर्ल के रूप में पहचान स्थापित की थी, उसके बाद उन्होंने कई रियालिटी शो भी किये जिनकी वजह से आज हर कोई उन्हें जानता है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...