हर किसी कि स्किन अलग तरह की होती है। बता दें कि आपको हर तरह की स्किन वाले लोग मिल जाएंगे जिनकी स्किन ड्राई होती है। बता दें कि इसको सही करने के लिए आप सब कुछ कर लेते हैं। इसी के साथ ही इसको सही रखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं। बता दें कि ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो सकती है। बता दें कि इस तरह से भी किसी की भी हो सकती ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो सकती है। इस तरह की स्किन के भी होती है लोगों की जानिए कैसे पहचाने।
स्किन किस तरह से होती है ड्राई स्किन
दिखने में ड्राई होती है
काफी रफ होती है
फ्लैक्स भी दिखते हैं
किस वजह से होती है
बता दें कि इसके पीछे कई वजहें होती हैं। इसी के साथ ही इसके पीछे की वजह होती है मौसम। साथ ही ज्यादा तेज गर्म पानी से नहाना और साथ ही मुंह देखना। हार्श साबुन, स्क्रब, इसी के साथ ही आप स्किन पर इस तरह का कुछ इस्तेमाल करना कि आपकी स्किन खराब हो जाती है।
डिहाइड्रेटेट स्किन किस तरह कि दिखती है
खिची खिची होती है स्किन
फाइन लाइन दिखती है
काफी संवेदनशील
डल लगती है
किस वजह से होती है
हवा, बारिश और ठंड से आपकी स्किन ड्राई हो जाती है। इसी के साथ ही सूरज में रहने से आपकी स्किन हो जाती है डिहाइड्रेटेड। बता दें कि इससे आपकी स्किन खराब हो जाती है। इसी के साथ ही अपकी स्किन पर होने वाली एजिंग की वजह से भी आपकी स्किन पर डिहाइड्रेटेड हो जाती है। एयरकंडिशनर में रहने से भी हो जाती है आपकी स्किन डिहाइड्रेटे हो जाती है।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...