फेस पर हर तरह की परेशानी आप देख सकते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आपके फेस पर होने वाली हर तरह की परेशानी का आपके हार्मोन से लिंक होता है। बता दें कि ये बात खासकर महिलाओं पर लागू होती है। इसी के साथ ही अपनी स्किन की ध्यान भी रखना होता है। बता दें कि आपकी स्किन पर होने वाली सारी परेशानियां आपको हो सकती है। इसीलिए आज जानिये कि किस तरह की परेशानी आपके फेस पर हो सकती है आपके हार्मोन से जुड़ी।
एक्ने (पिंपल)
इसका क्या कहना, हर किसी के फेस पर निकलने वाले पिंपल आपके फेस पर परेशानी का सबब बनते हैं। बता दें कि इसके पीछे कई बार फेस पर ऑयल का ज्यादा निकलना। साथ ही पोर्स का बंद हो जाना। इसके पीछे हर बार महिला हो या पुरुष इनके हार्मोन ही होते हैं।
डार्क सर्कल
अगर आपको किसी भी तरह से डार्क सर्कल हो रहा है तो इसके एक वजह होती है fatigue। बता दें कि इस तरह से अपके शरीर में से जब स्ट्रेस हार्मोन ज्यादा रिलीज होने लगता है। इसके बाद आपके शरीर से में कोर्टिसोल बनता है। इसी वजह से आपको डार्क सर्किल होता है। इसका मतलब है की रात में सोते समय आप सो रहे हैं मगर आप सो नहीं रहे हैं। इसी वजह से आपको इस तरह की परेशानी हो रही है।
ड्राई स्किन
इसका खास कारण होता है आपके शरीर में एस्ट्रॉजन की कमी। बता दें कि अगर आपके शरीर में आपका रिप्रोडक्टिव सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपकी स्किन ड्राई होने लगेगी। इसी के साथ ही हो सकता है कि आपके शरीर में थायरॉइड बढ़ रहा हो और इसी कारण शरीर में ड्राई हो जाती है।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...