वेंडिग सीजन शुरू हो चुका है। वेडिंग सीजन शुरू होते ही लड़कियों के फैशन, ट्रेंड और स्टाइल से रिलेटिड तमाम तरह की खबरे पढ़ने को मिल जाती हैं। इन फैशन ट्रेंड को फॉलो करके दुल्हन हो या फिर दुल्हन की सहेलियां... हर कोई डिवा बनकर शादी की जान बन जाती हैं, लेकिन मायूस हो जाते हैं तो सिर्फ लड़के। उनके फैशन के बारे में कोई बात ही नहीं करता, क्या ट्रेंड में है? किस तरह का स्टाइल वह इस वेडिंग सीजन में करें कि ट्रेंडी लुक पा सकें..? लड़को के पास कोई ऑप्शन ही नहीं रह जाता फिर क्या... वो पिछले साल के कुर्ते-पजामे व ब्लेजर पहनकर शादी पर पहुंच जाते हैं।
अगर आप इस वेंडिग सीजन स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाना चाहते हैं, तो चिंता मत कीजिए हम आज खासकर तौर पर लड़को के लिए लाएं हैं.... बॉलीवुड के यंग और चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन के कुछ लुक्स जिन्हें फॉलो करके आप भी इस शादी सीजन स्टाइलिश दिख सकते हैं।
सिंगापुर में मनीष मल्होत्रा के समर कलेक्शन लॉन्च में कार्तिक आर्यन का शॉ स्टॉपर लुक। ब्लैक एम्बॉयड्री शेरवानी के साथ ग्रे पेंट और एम्बॉयड्री वर्क वाले लॉफर्स कार्तिक के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
कार्तिक का ये लुक आप आप अपने हल्दी के फंक्शन में कैरी कर सकते हैं, यकीन मानिए दुल्हे से हटकर सबकी निगाहें आप पर ही होगी।
वैसे तो कार्तिक का ये लुक पुणे में आयोजित नवरात्रि नाइट का है, लेकिन शादी सीजन में आप इसे आंख बंद करके कॉपी कर सकते हैं।
ये है मनीष मल्होत्रा किड्स फैशन वीक के दौरान कार्तिक का लुक।
ट्रेडिशनल पहनकर बोर हो गये हैं, तो आप कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...